ऐसे रखें खुद को मोटीवेट / Self motivation दोस्तों आज की बात अगर आप समझ जाने ली तो मुझे नहीं लगता की आपको किसी Rank या अच्छे नंबर लाने की जरुरत पड़ेगी। ये सब आपके खुद बा खुद आ जायेंगे। ये बातें हर छात्र के जीवन से जुडी होती हैं . motivation होता क्या हैं - Motivation एक तरह की प्रेरणा शक्ति हैं जो हमारे अन्दर कुछ कर गुजरने की आग पैदा करती है । हमारे काम करने की क्षमता को दोगुनी करती है, एकदम से बढ़ा देती है । हम अपने काम को पूरे जोश के साथ करने लग जाते हैं । यह मुख्य रूप से हमारे काम एवं भावनाओं में जोश भरने का काम करती है । मोटिवेशन क्यों जरुरी होता हैं - अपने अन्दर जोश पैदा करना, अपनी लाइफ में कुछ करने के लिए जज़्बा पैदा करने के लिये Motivation की जरुरत होती हैं। Motivation वह अहसास जो आपको गिरने के बाद फिर उठ खड़े होने की हिम्मत देता है,आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। आपके और आपके लक्ष्य के बीच की दूरी काम करने के ल...
Batter Health Batter Life