Skip to main content

44











HEALTH TIPS /  44 हेल्दी  रहने के टिप












आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। 
अगर आपकी सेहत अच्छी और आप फिट रहोगे तभी आप एक  बेहतर जिंदगी जी पाओगे। 

 Health tips



1
हमें रात में 6-8 घण्टे की नींद लेनी चाहिए -

हमारे शरीर को थकने के बाद 6 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिये। इतना समय बहुत होता हैं शरीर को आराम देने के लिये। 
2
सुबह सुबह उठ कर वॉक कर जाएं -

सुबह सुबह मोरिनिंग वॉक पर जरूर जाना चाहिये, इससे आपके शरीर में ताजा ऊर्जा और माइंड भी फ्रेश रहता हैं दिन भर आपको कोई थकान वाली फीलिंग नहीं आएगी। 
3
सुबह को उठ कर व्यायाम करनी चाहिए -

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप जिम जाएं,आप घर पे रह कर भी व्यायाम कर सकते हो।

आप घर पर रह कर व्यायाम करना चाहते हो तो आप नीचे 👇👇👇👇 दिए आप को डाउनलोड करे -
यहाँ क्लिक करें -          👉  व्यायाम ऐप्स  👈




यहाँ क्लिक करें -   👉  व्यायाम ऐप्स  👈

इस अप्स से आप सरल तरीके से व्यायाम कर सकते हों

4
सर्दियों में धूप जरूर लेनी चाहिए।धूप से विटामिन डी मिलता हैं,जो हैल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है।
5
सुबह उठ कर मुंह पर पानी के छिटके जरूर मारना चाहिए। इससे आंखों की रोशनी तेज होती हैं।

6
प्रतिदिन नहाना चाहिए। प्रतिदिन नहाने से तन और मन दोनों को ताजगी मिलती है।

7
नहाते समय पानी ना तो ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए

8
प्रतिदिन भगवान की प्रार्थना करो,जिसने आप को अभी तक सही सलामत रखा हैं।

9
भोजन को स्वाद के लिए मत खाओ जितनी भूख हो उठाना ही भोजन करना चाहिए

10
भोजन  चबा चबा कर खाए

11
भोजन करने के बाद दांतो को ब्रश करें, जिससे दांतो में खाना चिपका रहे ।

12
ज्यादा तला हुआ भोजन ना खाये।

13
भोजन करने के तुरंत बाद ज्यादा पानी मत पिये, 30 मिनिट बाद पानी पी सकते हैं।
इससे आपकी पाचन सकती सही रहती है।

14
रात को भोजन बाद थोड़ा सा घूमना चाहिए।

15
पानी, दूध, जूस कोई तरल पदार्थ एक दम गट गट ना पिए

16
जो भी काम करो मन लगा कर करों, जबरदस्ती काम नहीं करना चाहिए वरना आप मानसिक रूप से बीमार हो जाओगे।
आपको जो भी काम करना हैं उसे अपना पैशन मन कर करोगे तो काम जल्दी और अच्छे तरीके से हो जायेगा। 

17
अपने बिस्तर को महीने में एक बार धूप में जरूर सुकाये।

18
रात को जब नींद आए तो सो जाना चाहिये जबरदस्ती जागने की कोशिश नहीं करनी चाहिये।

19
सोने से पहले अच्छी बातों को याद करना चाहिए।
अब आप सोच रहे होंगे की ये क्या बात हुए, सोने से पहले भी कोई सोचता हैं। देखो हमारा दिमाग अगर अच्छा सोचता हैं तो अच्छा होता हैं। स लिए अच्छा सोचिये और अच्छे बन जाईये। 

अगर आप सोचने कि शक्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो ये वीडियो जरूर देखें -👇👇👇👇




20
अपने मन को काबू में रखना चाहिए ।

बैसे अपने मन को काबू  करना थोड़ा मुश्किल होता हैं पर आप कोशिश तो कर ही सकते  हैं 
Facttechz के इस वीडियो से काम कर सकते हो 
तो इस वीडियो को जरूर देखें -
https://www.youtube.com/watch?v=RqLKhmNMYVY
21
किताबों को अपना साथी बनाए-
किताबों के बारें में आपको लास्ट में बताएँगे 
22 
भोजन करने बाद बाथरूम जाना चाहिए जिससे गुर्दे ठीक रहते हैं।
23
दिन में 2-3 घण्टे नहीं सोना चाहिए।
24
अपने से बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए।
25
अपने आस पास सफाई जरूर रखें।
26
मुंह से सांस नहीं लेना चाहिए।

हमें नाक से ही साँस लेनी चाहिए और छोटे बच्चे की तरह साँस लेनी चाहिये। छोटे बच्चे की तरह मतलब साँस को ५ सेकंड रोक कर फिर से पुनः साँस लेनी चाहिये। 

27
हमेशा पॉजिटिव सोचो, ऐसा करने से आपके अंदर ऊर्जा बनी रहती हैं-

हमें हमारी पूरी जिंदगी भर पॉजिटिव सोचना चाहिये। सकारात्मक सोचने से आपने माइंड में अच्छे अच्छे विचार आते हैं जो आपको खुश रहेंगे तो आप हेअल्थी भी रहोगे। 

28
पानी ज्यादा ठंडा नहीं पीना चाहिए।

29
सर्दियों में हल्का गुनगुना पानी पिएं।

30
मौसमी फलों का उपयोग जरूर करें।

मौसमी फलों का मतलब है की जो मौसम के हिसाब से आते हैं उन फलों का उपयोग करो। जैसे गर्मियों में ठन्डे फल का करें ,और सर्दियों में गरम फलों का सेवन करें।  


good habits


31
भोजन करते समय सलाद  उपयोग जरूर करें, जो विटामिन की कमी पूरी करता हैं।

आप भोजन करते समय सलाद का उपयोग जरूर करना चाहिये। इससे आपकी प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती हैं। 
आप सलाद में ,टमाटर ,खीरा ककड़ी ,चुकंदर मूली आदि का सेवन कर सकते हो। 

32
भोजन करते समय गुस्सा या टेंशन भी नहीं करनी चाहिए।

33
केला,दूध,दही, मठ्ठा एक साथ नहीं पीना चाहिए। इससे आप का तबीयत खराब हो सकता हैं।

34
दूध के साथ खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिएं।

35
किसी की चुगली करना और किसी से जलाना ये चीजें अंदर से आपको खोखला करती है, तो ये 
चीजों से दूर रहना चाहिए।
चुगली करना ये बहुत बुरी आदत होती हैं। इंसान अपनी जिंदगी में ज्यादातर अपने आपको कमजोर बनता हैं तो वो हैं दूसरों से जलने से,

एक रिसर्च से पता चला है कि जब हम लोगो के लिए अच्छा सोचते है तो ऐसे में कम एनर्जी लगती हैं हमारे दिमाग कि, दुसरो के बारे में बुरा सोचने में हमारे दिमाग की ज्यादा ऊर्जा खर्च होती हैं। 
इस लिए सिर्फ अच्छा ही सोचना चाहिये।
36
दिन में 3 लीटर पानी जरूर पिएं।

37
पूरी नींद लेनी चाहिए।

38
दूसरों की हेल्प करनी चाहिए।

39
अच्छी किताबें पड़नी चाहिये।
नींद पूरी लेने से आपके शरीर से थकान चली जाती हैं और आपका शरीर नए काम करने के लिए रेडी हो जाते हैं।  
40
गहरी साँस व्यायाम करना चाहिये।
41
ॐ का उच्चारण करें-
ओम का उच्चारण करने से आप के शरीर में पॉजिटिव एनर्जी और आप के सेंस ऑफ़ पावर जागते हैं। आप सोच रहे होंगे ये सब नहीं होता हैं तो आप को शायद शक्तिमान तो याद होगा जो सभी बच्चों का पसंदीदा नाटक था। 

तो शक्तिमान भी ॐ शव्द का उच्चारण करता था  फिर शक्तिमान के पीछें भी गोल गोल रंगीन चक्र आते थे , बो चक्र ही सेंस होते हैं जो हम सब में अभी भी हैं। 

ये सेंस के जागने से आपके शरीर में एक पावर आ जाती हैं जो हमें हर पल खुश और दुसरो ये अलग बनती हैं।  
42
गुस्सा आने पर आप कोई अच्छा सा गाना सुनो जो अच्छा सा फील करायें। 
43
बोरिंग फील होने पर कॉमेडी वीडियो देखों जिससे आपका मन चंगा हो जायेगा तो आप की सेहत भी अच्छी रहेंगी। 
44


किताबें पड़ना क्यों जरुरी हैं ये वीडियो आपको समझा देगा
                                        👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

प्रायोगिक खोजें -
...................................................................................................................................................................

Comments

Popular posts from this blog

Good Boyfriend Qualities

Good Boyfriend Qualities In Hindi  Good Boyfriend Qualities Good Boyfriend Qualities -  ए क अच्छा BF वही होता हैं जो आप को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित्य करे आपको प्रेरणा दे आपको आपकी लाइफ की अहमियत बताये की आपको लाइफ में क्या करना चाहिये?  तुम क्या कर सकती हों तुम रियल में क्या हों?   एक BF को ऐसा होना चाहिये जो आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ाये। जब एक रिस्ता बनता है तो  उस मे  दो लोग शामिल होते है और इस रिश्ते तो निभाने के लिए दोनों लोगो का समान तरीके का व्यवहार करना चाहिए,  Good Boyfriend Qualities चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों को अपने रिश्ते को निभाना चाहिए। तभी एक अच्छा रिश्ता बनता है ऐसा नहीं होना चाहिए की रिश्ते को निभाना किसी एक की ही जिम्मेदारी हो दोनों लोगो का रिश्ता है तो दोनों को balance करके   के रखना होता है। --------------------------------------------------------------------------------------------------- आज की आज की दुनिया में आपकी पर्स...

अनुशासन / Self discipline for students

 अनुशासन -  हम ज्यादातर उन लोगों के बारें में जानना या सुनना पसंद करते हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में Discipline को अपनी लाइफ में अच्छे तरीके से अपनाया हैं और वो पूरी तरह से अपनी लाइफ को कंट्रोल करते हैं न की लाइफ इनको कंट्रोल में करती हैं। आत्म-अनुशासन अपने आप को नियंत्रित करने और खुद को परिश्रम करने या किसी अन्य की आवश्यकता के बिना किसी विशेष तरीके से व्यवहार करने की क्षमता है जो आपको बताए कि आपको क्या करना है। अनुशासन है क्या ? आत्मानुशासन आपकी योग्यता हैं जिससे आप अपनी इच्छाओं को नियंत्रण करकें अपनी लक्ष्यों को सफलता पूर्वक प्राप्त करते हैं। अनुशासन एक विकल्प है -   हर बड़ी उपलब्धि छोटे - छोटे टुकड़ों से बनाई गई थी। छोटी जीत के साथ। हर रोज की पसंद के साथ। सभी महान लोगों को रोजमर्रा के काम से अपनी महानता मिली। वे सीख रहे थे और सुधार कर रहे थे। और हां , वे सही विकल्प बना रहे थे। अनुशासित होना इतना आसान नहीं है , क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आपको आपके लक्ष्य से विचलित कर रही ह...
            क्या आपके बच्चें में है ऐसी आदतें ? हर माता -पिता, बुजुर्ग अपने बच्चों को ये आदतें अपनाने को बोलते हैं लेकिन हम बहुत बार बच्चो की आदतों को नजर अंदाज कर देते है सही आदतों को ज्ञान करने में लापरवाही बरतते हैं। जो आगे चलकर उन्हें बहुत नुकसान पहुँचाती हैं  आइये बात करते हैं है कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो हर बच्चें के अंदर होनी चाहिए या हर बच्चें को सिखानी चाहिये. सुबह जल्दी उठने की आदत - बच्चों में बचपन से ही जल्दी उठने की आदत डाल दी जाये तो वो ताउम्र  बनी रहती हैं। जल्दी उठने से हमारा दिमाग तनाव मुक्त होता है और दिन भर ताजगी बनी रहती हैं।   जल्दी उठ कर व्यायाम करो - व्यायाम करने से हमारे शरीर के हर पार्ट्स एक्टिव रहता हैं ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर तरीके से होता हैं।    बचपन में ही व्यायाम करने से बच्चें अपने बॉडी पार्ट्स को हर एक साइड और अच्छे से मूव करना सीख सकते हैं।  जमीन पर बैठ कर खाना - हमारे दादा क...
                 सुबह की अच्छी आदतें  स्वस्थ रहने के   लिए सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। यह दिमाग, शरीर और आत्मा को तरोताजा करने के साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है। साथ ही, डे प्लान करने के लिए पूरा वक्त भी मिल जाता है। अच्छी सेहत के लिए 'अर्ली टु बेड ऐंड अर्ली टु राइज' का फंडा फॉलो करने के लिए कहा गया है, लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल की वजह से लोग इस रुटीन को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं। देर से सोना और देर से उठना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सही नहीं है। सूरज निकलने से पहले उठना बॉडी, माइंड और स्पिरिट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस वक्त उठने से माइंड और बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन पॉजिटिव रहता है। जबकि सूरज निकलने के बाद उठना नेगेटिव ब्लड सर्कुलेशन का कारण बनता है। साथ ही, इस वक्त ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे गहरी नींद नहीं आती और सपने आते रहते हैं. ऐसी लिए हमें सुबह को कुछ आदतें अपनानी चाहिये -          अगर बात करे आदत की तो आदत क्या चीज हैं,           ज...

ऐसे रखें खुद को मोटीवेट / Self motivation

          ऐसे रखें खुद को मोटीवेट / Self motivation दोस्तों आज की बात अगर आप समझ जाने ली  तो मुझे नहीं लगता की आपको   किसी Rank या अच्छे नंबर लाने की जरुरत पड़ेगी।   ये सब आपके खुद बा खुद आ जायेंगे। ये बातें हर छात्र के जीवन से जुडी होती हैं .   motivation होता क्या हैं - Motivation एक तरह की प्रेरणा शक्ति हैं जो हमारे अन्दर कुछ कर गुजरने की आग पैदा करती है । हमारे काम करने की क्षमता को दोगुनी करती है, एकदम से बढ़ा देती है । हम अपने काम को पूरे जोश के साथ करने लग जाते हैं । यह मुख्य रूप से हमारे काम एवं भावनाओं में जोश भरने का काम करती है । मोटिवेशन क्यों जरुरी होता हैं -  अपने अन्दर जोश पैदा करना, अपनी लाइफ में कुछ करने के लिए जज़्बा पैदा करने के लिये Motivation की जरुरत होती हैं।  Motivation  वह अहसास जो आपको गिरने के बाद फिर उठ खड़े होने की हिम्मत देता है,आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।   आपके और आपके लक्ष्य के बीच की दूरी काम करने के ल...

Weight loss tips in Hindi

Tips weight loss in 7 days in Hindi यदि आप अपना वजन कम करने के बारे में गंभीर हैं, तो नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और यह मानने के लिए कि आप अपने आप को बेहतर के लिए बदल सकते हैं, वे सभी प्रमुख तत्व हैं जिनकी आपको अपने वजन घटाने के सपनों को पूरा करने की आवश्यकता है। Summary टिप 1: अपनी मानसिकता बदलें - टिप 2: अपने कैलोरी सेवन को कम करें - टिप 3: नियमित रूप से व्यायाम करें - टिप 4: एक संतुलित आहार - टिप 5: खूब पानी पिएं टिप 6: अधिक जटिल कार्बोहाइड्रेट खाएं टिप 7: ग्रीन टी पिएं - टिप 8: - विटामिन लें - टिप 9: लाल मिर्च खाएं टिप 10: धैर्य की एक खुराक  अपने वजन घटाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने शीर्ष 10 सबसे प्रभावी वजन घटाने के सुझावों की एक सूची बनाई है, जो आपके आकार, को समझने में आपकी मदद करेंगे।   Weight loss tips टिप 1: अपनी मानसिकता बदलें - अक्सर , इस कदम की अनदेखी की जाती है, लेकिन यह सभी का सबसे महत्वपूर्ण कदम...